मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में हुई भारी बारिश के बाद मंदसौर और मल्हारगढ तहसील के कई गांव डूब गए हैं। भारी बारिश के चलते तीन लोग बह गए हैं, जबकि जलमग्न हुए गांव में फंसे 35 सौ से ज्यादा लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने निकालकर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है। वहीं सेल्फी ले रही प्रो. की पत्नी और बच्ची पुलिया धंसने से पानी में बह गए। पत्नी का शव मिल गया है, जबकि बच्ची की तलाश जारी है।

मिली जानकारी अनुसार तेज बारिश के बाद कर्मचारी कॉलोनी के समीप पुलिया उफान पर थी। उफनी पुलिया देखने प्रो. आरडी गुप्ता पत्नी श्रीमती बिंदु के साथ सुबह गए थे। इसके बाद वे वापस घर आए तो बेटी आश्रुति ने भी उफनी पुलिया को देखने की जिद की। इसके बाद तीनों फिर से पुलिया पर पहुंचे और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान पुलिस तेज आवाज करती हुई धंस गई और बेटी पानी में बहने लगी, इस पर बेटी को पकडने मां आगे बढीं तो वे भी बहने लगीं। उन्हें पकडने प्रो. गुप्ता बडे, लेकिन उन्हें लोगों ने बचा लिया। लेकिन बेटी ओर पत्नी दोनों तेज बहाव में बह गईं। बचाव दल ने मेघदूत नगर के पास नाले से उनकी पत्नी को बाहर निकाला गया। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई। लेकिन बेटी का पता नहीं चल पाया। यह पुलिया गांधी नगर और शिक्षक कॉलोनी को जोडती है।

तेज बारिश के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ और मंदसौर तहसील के स्कूलों की आज छुट्टी घोषित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *