ग्वालियर। भिण्ड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम अकोडा में चचेरे भाई ने अपने छोटे भाई का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने युवक का शव कुए से आज बरामद कर लिया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जेपी शाक्य ने बताया कि अकोडा निवासी भगवान पावन का पुत्र कार्तिक 11 वर्ष का 18 जुलाई को अपहरण हो गया था। अपहरण की बारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका बडा चचेरा भाई प्रशांत 20 वर्ष था। वह कार्तिक का अपहरण कर फिरौती की राशि बसूलने की फिराक में था। लेकिन कल शाम को उसने भेद खुल जाने की वजह से कार्तिक की हत्या कर शव को गांव के ही एक कुए में फेंक दिया। पुलिस ने शव को कुए से बरामद कर आरोपी प्रशांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।