जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दंपति ने अपने 3 साल के बेटे की मौत से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक जम्मू-कश्मीर रायफल रेजिमेंट में नायब सूबेदार था। शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित आर्मी परिसर में हुई इस घटना से हडकंप मच गया। लोगों के मुताबिक दंपति के तीन साल के बच्चे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। इस गम को बच्चे के माता-पिता बर्दाश्त न कर सके और उन्होंने भी अपनी जान दे दी।

जबलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के मुताबिक सूबेदार जितेंद्र ने अपने तीन साल के बच्चे की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार किया और घर लौट आए। इसके बाद पडोसी ने दोपहर को उन्हें खाना पहुंचाया। शाम को तकरीबन पांच बजे जब पडोसी उनसे मिलने के लिए पहुंचा तो आवाज दिए जाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसी को संदेह हुआ और उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाकर किसी तरह दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया जहां दोनों पति-पत्नी फांसी के फंदे से झूल रहे थे।

एएसपी के मुताबिक पडोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि बच्चे की मौत के बाद दोनों पति-पत्नी सदमे में थे और किसी से बात नहीं कर रहे थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए घटना के संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

पांच साल पहले 2015 में भी उनके चार साल के बेटे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। तब किसी तरह उन्होंने खुद को संभाल लिया था और नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत की थी। लेकिन दूसरे बेटे की मौत ने उनकी हिम्मत को पूरी तरह से तोड दिया और गमगीन होकर उन्होंने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *