चण्डीगढ़ | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला तथा तीन अन्य को एक रेलवे अधिकारी से प्रोन्नति के नाम पर 90 लाख रुपये की रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार किया। चण्डीगढ़ के व्यवसायी सिंगला, उनके मित्र संजय गोयल तथा दो अन्य को सीबीआई की टीम नई दिल्ली ले गई है। सिंगला व गोयल के अतिरिक्त जिन दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।
सिंगला पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी मुकेश कुमार से उन्हें रेलवे बोर्ड का सदस्य नियुक्त करने के लिए 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। बंसल के मंत्रालय ने दो मई को ही कुमार को रेलवे बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है। सीबीआई इस मामले में कुमार से मुंबई में पूछताछ कर रही है। उन्हें शनिवार को दिल्ली लाए जाने की संभावना है। सीबीआई की टीम ने सिंगला के सेक्टर-28 और गोयल के सेक्टर-16 स्थित आवासों तथा उनके दफ्तरों पर शुक्रवार रात छापेमारी की थी। इन स्थानों से सीबीआई को कई दस्तावेज, लैपटॉप तथा सामान मिले हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने सिंगला तथा अन्य को यहां की अदालत में पेश नहीं किया। सूत्रों के अनुसार, सिंगला, कुमार तथा अन्य की टेलीफोन पर बातचीत पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखी जा रही थी। इस मामले के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने बंसल को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग की है। उधर, बंसल ने नई दिल्ली में एक बयान जारी कर कहा कि उनके ‘करीबी रिश्तेदार’ को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन उन्होंने दावा किया कि उनका अपने भांजे के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है।