भोपाल ! क्राइम ब्रांच ने नकली नोटों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। ये सगे मामा-भांजे हैं। ये दोनों फोटो स्टूडियो की आड़ में नकली नोट छाप रहे थे। इनके पास से 1.60 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं।
क्राइम ब्रॉच को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भोपाल इन्दौर बायपास भौरी जोड़ के पास नकली नोट बेचने की तैयारी में खड़ा है। इस पर क्राइम ब्रांच की टीम तैयार की गई और घेराबंदी करके उस व्यक्ति को दबोच गया। आरोपी ने अपना नाम जीवन पुत्र दिलीप रघुवंशी उम्र 36 वर्ष बताया। वह रायसेन जिले की वीकलपुर तहसील का रहने वाला है। फिलहाल वह भोपाल में ऐशबाग में चाणक्यपुरी चौराहे के पास रहता है। आरोपी के पास से पुलिस ने 60हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए।
आरोपी ने खोला राज-जीवन ने बताया कि वह ये नकली नोट बेचने ही भौरी आया था। आरोपी के मुताबिक यह नोट उसके भांजे योगेन्द्र के खजूरी सडक़ स्थित फोटो स्टुडियो में तैयार हुए थे। इसके बाद पुलिस ने खजूरी सडक़ स्थित कृष्णा स्टूडिया पर दबिश दी और 27 वर्षीय योगेंद्र को भी धर दबोचा। पुलिस ने यहां से एक लाख रुपए के और नकली नोट जब्त किए गए। साथ ही पुलिस को नकली नोट बनाने में इस्तेमाल हो रहे प्रिंटर, कम्प्यूटर और अन्य सामग्री भी मिली।
बाबा ने दिया था नकली नोट- आरोपियों के मुताबिक, आर्थिक तंगी से जूझ रहे उनके घरवालों ने एक बाबा को बुलाया। उनका नाम ताज था। बाबा ने प्रसाद स्वरूप उनके यहां के एक बच्चे को नोट दिया। पता चला कि यह नोट नकली है। खेती-किसानी से कुछ फायदा नहीं हो रहा था, इसलिए फिर दोनों ने नकली नोट छापना शुरू कर दिए।