ग्वालियर। भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित एक रबर फैक्टरी में पुलिस ने छापा मारकर 9 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। बाल श्रमिकों से काम कराने के आरोप में पुलिस ने फैक्टरी के एचआर मैनेजर, तीन सुपरवाइजर व मजदूर ठेकेदारों को गिरतार किया है। पुलिस अब फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थित एमजी रबर फैक्टरी में नाबालिंग बच्चों से काम कराया जा रहा है। मासूम बच्चों से ओवर टाइम भी काम लिया जा रहा है। पुलिस ने कल देर रात्रि को फैक्टरी में छापामार कार्यवाही की तो फैक्टरी में भगदड मच गई। पुलिस ने फैक्टरी में काम कर रहे जितेन्द्र जाटव 15 वर्ष, रिंकू 15 वर्ष, दीपक शर्मा 14 वर्ष, गौरव शर्मा 15 वर्ष, अक्षय भदौरिया 14 वर्ष, आकाश भदौरिया 14 वर्ष, शुभम गौड 15 वर्ष, भूरा कुशवाह 14 वर्ष, संदीप गौड 14 वर्ष, को मुक्त कराया है। पुलिस ने बाल मजदूरी कीरने के आरोप में फैक्टरी के एचआर मैनेजर आशीष, सुपरवाइजर पवन शर्मा, राकेश तिवारी, सुभाष शर्मा और मजदूर ठेकेदार अजय चाहर, भगत सिंह, केपी अरजरिया व संजय शर्मा को गिरतार किया गया है।
अपर लबर कमिश्नर डीएस भदौरिया ने बताया कि फैक्टरी स्टाफ के अलावा फैक्टरी मालिक के खिलाफ बाल मजदूरी कराने, ओवर टाइम व कम पेतन देने का मामला भी दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *