ग्वालियर । ग्वालियर जिले में फीडर सेपरेशन का काम समय-सीमा में पूर्ण करें, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचल में विद्युत आपूर्ति हो सके। यह निर्देश केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास व खनन मंत्री एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिए। तोमर जिला स्तरीय विद्युत सलाहकार समिति की बैठक में जिले की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीण अंचल में सर्वे कर विद्युत आपूर्ति की वस्तुस्थिति का पता लगाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने जिले में प्रस्तावित विद्युत सबस्टेशन का काम भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भितरवार कस्बे की विद्युत समस्या के समाधान के लिये 132 केव्ही का नया विद्युत उपकेन्द्र मौजूदा वर्ष की कार्ययोजना में ही शामिल करें। इसी तरह डबरा शहर की विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिये प्रस्तावित दो विद्युत उपकेन्द्रों के लिये जल्द से जल्द जमीन तलाशी जाए। शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक भारत सिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शांतिशरण गौतम सहित समिति के अन्य सदस्यगण, कलेक्टर राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा भी लिया
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने बैठक के बाद कलेक्ट्रेट की पहाड़ी का भी जायजा लिया। उन्होंने कलेक्टर राहुल जैन को निर्देश दिए कि कंसलटेंट से सलाह लेकर कलेक्ट्रेट की पहाड़ी व चारों ओर के परिसर का सौंदर्यीकरण करायें। साथ ही यहाँ आने वाली आम जनता के लिये सभी प्रकार की बुनियादी सुविधायें जुटाई जाएँ।