फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में रविवार की सुबह पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। इसके कारण अफरातफरी मच गई। इस तरह का नजारा जसराना स्थित मंडी के साथ-साथ फिरोजाबाद में कोटला रोड मंडी पर दिखाई दिया। मतगणना अभिकर्ताओं को अंदर करने के बाद समर्थकों की भीड़ को पुलिस ने लाठियां मारकर भगाया।
प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्य पदों की मतगणना जिले के छह मतगणना केंद्रों पर रविवार को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होनी थी। प्रत्याशी,गणना एजेंट एवं समर्थकों की भीड़ सुबह साढ़े छह बजे से पहुंचना शुरू हो गई थी। साढ़े सात बजे तक काफी भीड़ एकत्रित हो जाने के कारण कोटला रोड पर जाम जैसे हालात बन गए थे।
पुलिस ने पहले भीड़ को समझाने का प्रयास किया कि वह मतगणना केंद्र से दूरी बनाकर रखें। लेकिन भीड़ नहीं मानी तो पुलिस ने लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। पुलिस ने भीड़ को मंडी गेट से काफी दूर तक खदेड़ दिया। इधर, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मंडी स्थल पर पहुंचे तो मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया गया। मतगणना एजेंटों को प्रवेश देने के बाद उनको समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा दिया। इससे मंडी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस की लाठी से कई लोग चोटिल हो गए।