भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग महिला ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट उड़ाकर एक नया इतिहास रच दिया है. 19 फरवरी को गुजरात के जामनगर में स्थित भारतीय वायुसेना के एयरबेस से उड़ान भरी और अपने मिशन में कामयाबी हासिल की. अवनी अकेले फाइटर एयरक्राफ्ट वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं.
अवनी चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक है. वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है. अवनी के साथ मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ पहली बार लड़ाकू पायलट घोषित किया गया था.
22 वर्षीय अवनी ने अपनी ट्रेनिग हैदराबाद की वायु सेना अकादमी से पूरी की थी. उनके पिता इंजीनियर और माता एक घरेलू महिला हैं. स्कूल के दिनों में अवनी को चित्रकारी करना और टेनिस खेलना काफी पसंद आता था.
इंडियन एयरफोर्स में फिलहाल 94 महिला पायलट हैं, लेकिन ये पायलट फाइटर जेट्स नहीं उड़ाती हैं. अवनी ने जब एयरफोर्स ज्वाइन की थी उस वक्त महिलाएं केवल हेलीकॉप्टर और दूसरे विमान ही उड़ा रही थीं.