ग्वालियर । मोबाइल एप पर फसलों की गिरदावरी जल्द से जल्द अपलोड करें, जिससे किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस काम में देरी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जिस क्षेत्र में यह काम गंभीरता से नहीं किया गया, उस क्षेत्र के तहसीलदार व नायब तहसीलदार की वेतन वृद्धियाँ रोकी जायेंगी। इस आशय के निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने सूखा पूर्वानुमान एवं मॉनीटरिंग प्रबंधन समिति की जिला स्तरीय बैठक में दिए।
यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को आयोजित हुई बैठक में जैन ने यह भी निर्देश दिए कि कृषि वैज्ञानिकों व कृषि विभाग के अमले की संयुक्त टीम जिले के चारों विकासखण्डों के गाँवों में जाकर फसलों का अध्ययन करे। साथ ही किसानों को उचित सलाह भी इस दौरान दी जाए। उन्होंने उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास से तीन दिवस में इसकी रिपोर्ट माँगी है। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि हर गाँव में मनरेगा के तहत जरूरत के मुताबिक पर्याप्त रोजगारमूलक कार्य खोले जायें। उन्होंने कहा यदि किसी भी ग्राम से रोजगार न मिलने की शिकायत सामने आने पर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव व जनपद पंचायत के सीईओ जवाबदेह होंगे। जैन ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी हिदायत दी कि ग्रामीण अंचल में निर्धारित शेड्यूल के तहत बिजली आपूर्ति की जाए, जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत न आए।
उपसंचालक कृषि एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों ने बैठक में जानकारी दी कि बीते कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश और तापमान गिरने से फसलों को नया जीवन मिला है। इससे किसानों में खुशी की लहर है। कलेक्टर ने किसानों के सतत संपर्क में रहने और उन्हें मौसम के मुताबिक उचित सलाह देने के निर्देश उपसंचालक कृषि को दिए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन से जिले के जलाशयों व बांधों में उपलब्ध पानी की स्थिति की वास्तविक जानकारी भी माँगी है। कलेक्टर ने सूखा पूर्वानुमान एवं मॉनीटरिंग प्रबंधन के लिये भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रपत्रों में सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी जानकारी जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि यह जानकारी नियमित रूप से अपडेट करनी होगी। प्रपत्र के प्रारूप व मेनुअल कृषि मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, ओआईसी राहत एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती संजू कुमारी, एसडीएम घाटीगाँव विनोद सिंह व मुरार एच बी शर्मा, उपसंचालक कृषि बड़ोनिया तथा मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।