जबलपुर। मध्यप्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शादी के मण्डप से शादी की अधूरी रस्मों के बीच में ही दूल्हे और बारातियों को मण्डप से उठाकर ळााने के लॉकप में बंद कर दिया। दूल्हा बना युवक एयर फोर्स का अधिकारी बनकर शादी कर रहा था. इसके पहले वह झांसे में लेकर एक और युवती को अपना शिकार बना चुका था।
झांसे में आकर धोखा खा चुकी एक युवती को जब पता चला कि उसे धोखा देने वाला युवक किसी और से शादी कर रहा है तो वह देर रात पुलिस के साथ शादी के मंडप में पहुंच गई. मामला रीवा के बिछिया इलाके का है। एयरफोर्स का अफसर बनकर पंकज सोंधिया मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बारात लेकर रीवा आया था। शादी की रस्मे अदा की जा रही थीं. तभी जबलपुर से आई एक युवती की शिकायत पर थाना बिछिया पुलिस आई और दूल्हे और बारातियो को शादी के मंडप उठाकर थाने के लॉकअप में बंद कर दिया।
प्ुलिस को लेकर आई युवती ने बताया कि पंकज सोंधिया नाम के युवक ने एयर फोर्स अफसर की फेक आईडी बनाई और फिर उसने भोली-भाली लडकियों को प्रेमजाल में फसाना शुरू किया. पहले इसने जबलपुर की एक युवती से शादी रचाई और फिर ब्लैकमेल करते हुए लाखो रुपये ठगे. बीती रात फिर दूसरी लडकी से शादी करने के लिए बारात लेकर रीवा आया, शादी की रस्मे निभाई जा रही थी उसी दौरान पुलिस को इस ठग की खबर लग गयी और शादी के मंडप से सीधे हवालात पहुच गया।