मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने स्कूलों का निरीक्षण कर रही एक फर्जी आईएएस बनी युवती सहित उसका साथ दे रहे एक युवक को स्कूलों का निरीक्षण करते हुए हिरासत में लिया है। पुलिस पकडी गई युवती और युवक से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना में पिछले सप्ताह से माध्यमिक शिक्षा मंडल की चल रही परीक्षाओं में केन्द्र का निरीक्षण करने के नाम पर एक युवती फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर घूम रही थी। युवती ने एक युवक को नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उधर गत दिवस जब वह बाइक से एक केन्द्र का निरीक्षण कर निकली तो केन्द्राध्यक्ष को कुछ शक हुआ। केन्द्राध्यक्ष ने इसकी शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम ने एक तहसीलदार को जांच करने को कहा। आज सोमवार को युवती बाइक से ही युवक शिवम तोमर के साथ केसर एजुकेशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची तभी पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने पहुंच गई। थाने में युवती ने अपना नाम निधि राजावत बताया। निधि ने अपना परिचय प्रोवेशनर आईएएस आसाम कैडर का बताया। जब युवती से आईकार्ड मांगा तो उसे खो जाने का बहाना भी बनाया। पुलिस के छानबीन करने पर पता चला कि युवती महुआ थाना क्षेत्र के साटा गांव की रहने वाली है। बीएससी मैथ्स से करने के बाद उसने यूपीएससी की परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार कर रही है। निधि ने युवक शिवम तोमर को नौकरी का झांसा भी दिया था। वहीं दोनों मौसेरे भाई-बहन है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि युवती ने निरीक्षण के दौरान किसी स्कूल संचालक से निरीक्षण के नाम पर पैसे तो नहीं ऐंठे हैं।