भोपाल !   दो दिन पहले बजरिया इलाके में एक बीई पास युवक के फांसी लगाने के बाद उसकी नाबालिग प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। युवक की मौत से दुखी होकर ही किशोरी ने जान दी है, इसका खुलासा मृतका द्वारा आत्महत्या पूर्व मां के नाम लिखे पत्र से हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमानगंज पुलिस के अनुसार घोड़ा नक्कास निवासी 15 वर्षीय दीक्षा झारिया पिता हेमंत झारिया ने अपने घर में उस वक्त फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जबकि उसने पिता मजदूरी करने गए थे और मां एक दुकान में काम करने गई थी। बताया गया है कि तीन बहनों में सबसे बड़ी दीक्षा मझली बहन से कहा कि छोटी बहन को घर के बाहर ले जाकर नहला दो। दोनों छोटी बहनें जब बाहर चली गर्इं तो उसने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों छोटी बहनों को वापस लौटाने के बाद घटना की जानकारी लगी। बताया गया है कि दीक्षा ने कक्षा आठवीं की परीक्षा इस वर्ष पास की थी।
हनुमानगंज थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय मृतका के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उसमें द्वारका नगर में रहने वाले नरेश सेन कीआत्महत्या से दुखी होकर फांसी लगाना लिखा है। मृतका ने मां के नाम आत्महत्या पूर्व लिखे पत्र में लिखा है कि नरेश की मौत के बाद अब मेरा जीने का मन नहीं कर रहा, मैं उसके बिना जिंदा नहीं रह सकती, इसलिए मैं भी मौत को गले लगा रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *