नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है।कांग्रेस ने कैलेंडर में प्रियंका की ड्रेस पर आपत्ति जताई है और उन्हें फौरन ही एंबेसडर के पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने असम सरकार ने कहा है कि इस फोटोशूट में असमिया संस्कृति का अपमान किया गया है। राज्य की गलत छवि दिखाने की कोशिश की गई है, इसलिए सरकार को फौरन ही उन्हें असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पद से हटाया जाए।
प्रियंका की शॉर्ट ड्रेस पर विवाद
दरअसल प्रियंका चोपड़ा असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ATDC) की ब्रांड एम्बेसडर है। असम टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने हाल ही में एक कैलेंडर शूट करवाया था। इस कैलेंडर में उन्होंने जो ड्रेस पहनी हैं उसे लेकर अब कांग्रेस ने विरोध दर्ज करवाया है। कांग्रेस ने कैलेंडर शूट में प्रियंका द्वारा शॉर्ट ड्रेस पहने जाने पर ऐतराज जताया है।
प्रियंका के शॉर्ट ड्रेस से भड़की कांग्रेस
कांग्रेस ने कैलेंडर में प्रियंका के शॉर्ट ड्रेस पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका ने बेहद छोटे कपड़े पहने है, जो कि असम की सभ्यता के बिल्कुल विपरीत है। कांग्रेस का कहना है कि प्रियंका की ड्रेस असमियां कल्चर की ड्रेस नहीं है। सरकार को हमारी परंपरा और सभ्यता का ध्यान में रखकर फोटोशूट करवाना चाहिए।
पद से हटाने की मांग
कांग्रेस ने इस विवाद को तूल देते हुए प्रियंका को असम ट्यूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने की मांग की है। बोको एमएलए नंदिता दास और एमएलए रूपज्योति ने प्रियंका को ने कहा कि असम में भी टैलेंटेड कलाकार हैं, ऐसे में प्रियंका चोपड़ा को एंबेसडर बनाने की जरूरत ही क्या है। आपको बता दें कि इससे पहले जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रियंका ने नी लेंथ की ड्रेस पहनी थी, जिसे लेकर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया था।