नई दिल्ली। कोरोना संकट को लेकर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मीटिंग की। सभी मुख्यमंत्रियों का पक्ष सुनने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा देश में वैक्सीन आने का समय अभी तय नहीं कर सकते हैं। हमें अभी नहीं पता कि वैक्सीन कब आएगी। हमारे वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ लोग राजनीति भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं राजनीति करने से रोक नहीं सकता हूं।
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी को लेकर निशाना साधा था। प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान तब आया है, जब वैक्सीन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके वैक्सीन पर मोदी सरकार से सवाल पूछे थे। गौरतलब है कि देश में नवंबर माह में कोराना संक्रमण तेजी से बढ़ा है, विशेषकर आठ राज्यों में स्थिति चिंताजनक है। इसको लेकर देश के आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने आज वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में बाद में देश के अन्य मुख्यमंत्री भी जुड़ गए।