मुंबई | शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम तय करने से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों को भरोसे में लिया जाना चाहिए। शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में उद्धव ने कहा है कि भाजपा को प्रधानमंत्री पद के लिए किसी का भी नाम तय करने का हक है, लेकिन इस मुद्दे पर एक पक्षीय निर्णय नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने लिखा है, “भाजपा का एक धड़ा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रचारित कर रहा है। क्या वास्तव में ऐसा है? इस पर पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे पार्टी के शीर्ष नेताओं को रुख साफ करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर राजग का कोई भी निर्णय राजनीतिक नफा-नुकसान को देखते हुए लिया जाना चाहिए।