ग्वालियर । प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर की जा रहीं सभी व्यवस्थायें पूर्णत: गलती रहित हों। सभी विभागों के अधिकारी प्रधानमंत्री की यात्रा को गंभीरता से लें और अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी मुस्तैदी के साथ करें। यह निर्देश कलेक्टर राहुल जैन ने सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के मद्देनजर बुलाई गई बैठक में दिए। मालूम हो बीएसएफ टेकनपुर में 6 से 8 जनवरी तक डीजी कॉन्फ्रेंस आयोजित होने जा रही है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का प्रवास प्रस्तावित है।
मंगलवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी एस के मिश्रा, भारतीय वायुसेना स्टेशन महाराजपुरा के ग्रुप कमाण्डर प्रदीप खरे, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव व शिवराज वर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर राहुल जैन ने कहा कि राज्य शासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बीएसएफ टेकनपुर में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में विभागीय अधिकारी पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि व्यवस्थाओं के लिये मजबूत टीम लगाएँ। साथ ही बीएसएफ के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित करें, जिससे सभी व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलती रहें। जैन ने कहा व्यवस्थायें इस प्रकार से सुनिश्चित करें, जिससे आम नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्हें शासन की सेवायें भी पूर्व की भाँति सुगमता से मिलती रहें।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर जेएएच हॉस्पिटल व जिला चिकित्सालय के साथ-साथ बिरला हॉस्पिटल एवं अन्य अस्पतालों में चिकित्सा के बेहतर से बेहतर इंतजाम मुकम्मल करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अन्य केन्द्रीय मंत्रीगण एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिविशिष्ट व्यक्तियों के कारकेड में भी स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित एम्बूलेंस व टीम तैनात की जाएँ। बीएसएफ टेकनपुर में भी कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे के लिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से युक्त टीम तैनात करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। कार्यक्रम के दौरान विद्युत व संचार व्यवस्था निर्वाध बनाये रखने पर भी विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री विमान द्वारा वायुसेना स्टेशन महाराजपुरा पहुँचेंगे और यहाँ से हैलीकॉप्टर द्वारा टेकनपुर जायेंगे। मगर मौसम खराब होने की स्थिति में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग द्वारा टेकनपुर पहुँचेंगे। इसलिये निर्धारित सड़क मार्ग की मरम्मत व सुधार करें। साथ ही जहाँ जरूरत हो, वहाँ संकेतक भी लगाए जाएँ। उन्होंने सड़क मार्गों के अवरोध हटाने के लिये सभी जरूरी जगहों पर क्रेन की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर एहतियात बतौर पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड आदि का इंतजाम भी करने को कहा। सड़क पर आवारा पशुओं का नियंत्रण, सर्किट हाउस व विश्राम गृहों की व्यवस्था, फूड सेफ्टी इत्यादि के संबंध में भी कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिये एसपीजी द्वारा दिए गए निर्देशों का भी सभी अधिकारी कड़ाई से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही एसपीजी की टीम भी सुरक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।