भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों का पुण्य स्मरण करते हुए नागरिकों का आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये मंत्र “संकल्प से सिद्धि” को आत्मसात करें। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आजादी को सुरक्षित रखने के लिये अपने नागरिक कर्तव्यों का पूरी कर्मठता के साथ पालन करें।
चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद और गरीबी मुक्त प्रदेश के निर्माण में जुट जायें।