इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक कोरोना योद्धा का ‘कोविड 19’ संक्रमण से निधन होने पर जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट ने आज उसकी पत्नी को 50 लाख रूपये का चेक सौंपा। आधिकारिक जानकारी अनुसार यहाँ रेजीडेंसी कोठी में आज सिलावट ने महाराजा यशवंत राव होल्कर चिकित्सालय के अधीन आने वाले कैंसर अस्पताल के वार्ड ब्वाय दिवंगत विजय चंदेले की कोरोना से मृत्यु पर उनके परिजनों को नमन करते हुये उनकी पत्नी सीमा को मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना के तहत 50 लाख रुपये की राशि का चेक सौंपा।
चंदेले की कोविड 19 संक्रमित होने से बीती 30 अप्रैल को उपचार के दौरान निधन हो गया था। इस मौके पर सिलावट ने कहा कि कोरोना के ख़लिाफ युद्ध लड़ रहे प्रत्येक व्यक्ति का साहस वन्दनीय है। इस युद्ध में हमारे जिन साथियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, उनका योगदान हम कभी विस्मृत नहीं कर पाएंगे। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर मनीष सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह और मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल भी उपस्थित थी।