भोपाल। कमलनाथ मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को जबलपुर में होगी। मप्र के गठन के बाद पहली बार जबलपुर में यह बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरुआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए 18 फरवरी को विधानसभा में पेश होने वाले लेखानुदान को मंजूरी दी जाएगी।
माना जा रहा है कि लेखानुदान लगभग 50 से 60 हजार करोड़ रुपए का होगा। हालांकि नई या बड़ी घोषणाओं की संभावना कम ही है, लेकिन बिना खर्चे वाली और बड़े वर्ग को प्रभावित करने वाली कुछ घोषणाएं हो सकती है। इसके अलावा कैबिनेट में तीसरा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव भी आएगा। यह अनुपूरक बजट 2 से 4 हजार करोड़ रुपए के आसपास होगा। जबलपुर के शक्ति भवन में यह कैबिनेट बैठक होगी।
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कलेक्टर के अधिकार बढ़ाने का भी एक प्रस्ताव आएगा। मोबाइल टॉवर लगाने की अनुमति टेलीकॉम कंपनियों को अब राज्य स्तर से लेनी होती थी, लेकिन अब जिलों में कलेक्टर तय करेंगे कि कहां-कितने मोबाइल टॉवर लगेंगे और इसकी अनुमति भी कलेक्टर ही देंगे।