झाबुआ। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में झाबुआ के समीप नेशनल हाईवे क्रमांक 47 पर देवझीरी गांव के समीप एक टवेरा जीप और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसके चलते जीप ट्रक में जा घुसी। फलस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7-8 लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार ये लोग ग्राम मोहनपुरा के बताए जा रहे हैं, जो कि एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों को अलग करने के लिए जेसीबी मशीन की मदद लेना पड़ी। घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। शादियों पर जिला प्रशासन द्वारा रोक के बावजूद रविवार को मोहनपुरा गांव से एक बरात भूतेड़ी गांव गई। विवाह समारोह के बाद लौटते समय बरातियों से भरी एक टवेरा जीप सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। घटना बायपास पर देवझीरी के करीब रात 8 बजे हुई। 3 बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव गाड़ी में ही फंस गए। 7 लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। खबर है कि मोहनपुरा की करण डामोर की बरात भूतेड़ी गई थी। 5 से 6 गाड़ियां थीं, जिनमें से टवेरा जीप (एमपी-09 बीडी-3727) सबसे पीछे थी। अचानक सामने से आए ट्रॉले में तेज रफ्तार टवेरा घुस गई। आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें खेमचंद (30), पप्पू (25) और एक अन्य की मौत हुई। कालिया डामोर (11), प्रदीप डामोर (10), बबलू डामोर (32), रामसिंह डामोर (35), प्रेमू मचार (35), वीरसिंह डामोर (30), सुताप डामोर घायल हुए। सूचना पर 108 के पायलट कान्हा खपेड़ व ईएमटी सुरेश मेड़ा पहुंचे व घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *