भोपाल ! पॉलिटेक्निक कॉलेज की शिक्षिका पर तेजाब से हमला करने वाला वाले दोनों युवकों को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी पीडि़ता की बड़ी बहन का जेठ है,जो कि पत्नी को छोडक़र युवती से शादी करने का चाहता था। लेकिन युवती उसे बिलकुल पसंद नहीं करती थी।
उल्लेखनीय है कि अरेरा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली पूजा (परिवर्तित नाम) पर शनिवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश युवकों ने तेजाब से हमला कर दिया था। तेजाब का असर उसके माथे, कमर और बाएं हाथ में हुआ था। युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।
हबीबगंज सीएसपी चंद्रमणि द्विवेदी ने बताया कि मूलतौर पर सिवनी निवासी पूजा नामदेव पर शनिवार सुबह हुए तेजाब हमले मामले में आरोपी त्रिलोक चंद नामदेव उम्र 29 वर्ष और उसका साथ देने वाला सोहन तिवारी निवासी डोंगरगढ (छत्तीसगढ) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी त्रिलोक चंद युवती के परिवार का ही रिश्तेदार है, जिसने युवती से इकतरफा प्रेम के चलते ये कदम उठाया।
दो दिन पहले खरीद लिया था तेजाब : बताया गया है कि आरोपी त्रिलोक चंद ने घटना के दो दिन पहले ही तेजाब खरीदा था। आरोपी मोटर साइकिल द्वारा शुक्रवार को से पड़ोसी सोहन तिवारी के साथ कैन में तेजाब लेकर भोपाल आया था। यहां वह एमपी नगर स्थित एक होटल में रुका था। शनिवार को सुबह दोनों मोटर साइकिल से पूजा के मकान के पास पहुंचे थे। सुबह सात बजे से उसका घर के बाहर वे इंतजार कर रहे थे और जैसे वह कॉलेज के लिए निकली तो उन्होंने तेजाब से हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों मोटर साइकिल से इटारसी के लिए निकल गए थे। इटारसी में उन्होंने अपनी मोटर साइकिल ट्रेन से बुक कराई और खुद भी ट्रेन से घर के लिए निकल गए। इधर भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने तेजाब हमले में घायल पूजा के बयान के आधार पर संदेहियों के ठिकाने पर घेराबंदी कर दी थी। इधर आरोपी जैसे ही अपने घर पहुंचा, तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार पूजा की चचेरी बहन अंकिता की शादी जून 2015 को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ में हुई थी। शादी के दौरान ही पूजा और अंकिता के जेठ त्रिलोक चंद नामदेव के बीच जान-पहचान हुई थी। त्रिलोकचंद पहले से शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं। लेकिन वह अपनी पत्नी को छोडक़र शैलजा से शादी करने का चाहता था। आरोपी कई बार युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार कर चुका था। आरोपी ने युवती के सामने शादी का भी प्रस्ताव रखा था। इसे वह ठुकरा चुकी थी। युवती के परिजनों ने भी आरोपी को इस बात को लेकर कई बार समझाया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। आरोपी ने युवती की कहीं और शादी होने की आशंका के चलते उस पर तेजाब से हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *