भोपाल।    प्रदेश के शहरों में 39 सौ करोड़ की राशि के विकास कार्य कराए जाएंगे। पेयजल पर ही 26 सौ करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने आज पत्रकार वार्ता में बताई।
श्री गौर ने बताया कि 13 सौ करोड़ की राशि अन्य अधोसंरचना विकास के कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। इस राशि में से 85 प्रतिशत अनुदान के रूप में राज्य सरकार द्वारा निकायों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 5 महानगरों में 3300 करोड़ रुपए की 49 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, इसमें बीआरटीएस, पेयजल, मकान निर्माण तथा अन्य अधोसंरचना विकास के कार्य शामिल हैं। राजीव आवास योजना अंतर्गत गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के लिए 6 शहरों में 1764 बस्तियां चिंहित की गई है, इनमें 380 करोड़ की लागत से 6317 मकान बनाए जाएंगे।
राजीव आवास योजना की 13 हजार करोड़ राशि की डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसमें 16 शहर शामिल हैं। मंत्री बताया कि इंदौर एवं भोपाल में मेट्रो रेल की डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। भोपाल में लगभग 28.5 किमी तथा इंदौर में 32.16 किमी की लंबाई प्रस्तावित है। इसके अलावा भोपाल में 24 फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया जाएगा।
53 शहरों में होगा नर्मदा शुद्घिकरण
प्रदेश के 53 नगरों में नर्मदा शुद्घिकरण की योजना लागू की गई है। इसके लिए 13 सौ करोड़ राशि की डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरणों में है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *