ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर से पेट्रोल पंप मालिक से 21 जून की रात्रि को 5 हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई लूट के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लूटी गई एक लाख 2 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए है। लूट का मुख्य आरोपी पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले पूर्व का कर्मचारी है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने आज यहां बताया कि पेट्रोल पंप मालिक चक्रेश जैन 21 जून की देर रात्रि को पंप पर से रुपए लेकर स्कूटी से अपने घर आ रहे थे तभी धनवंतरी वाली गली में 4 हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर चकें्रश जैन को रोककर उनके पास से स्कूटी व रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए। शहर कोतवाली पुलिस ने लूट का अपराध कायम कर बदमाशों की तलाश कर पेट्रोल पंप पर काम कर चुका रमेश को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया। पुलिस को रमेश पर अन्य साथी बदमाश पिन्टा जाटव, अशोक जाटव, रोहित वर्मा व मनीष भाटिया के नाम भी बारदात में शामिल होना बताया गया। पुलिस ने पिन्टा जाटव, अशोक जाटव, रोहित वर्मा को भी आज गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी मनीष भाटिया अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने इन चारों के पास से एक लाख 2 हजार रुपए बरामद कर लिए है।