दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए और डीजल की कीमत में 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस के तौर पर 8 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ी है जबकि पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 5 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से स्पेशल एडिशनल ड्यूटी भी लगा दी है। इस हिसाब से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपए और डीजल की कीमत में 13 रुपए बढ़े। हालांकि एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक बढ़ी कीमतों का असर आम ग्राहकों की जेब पर नहीं होगी, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां इसका बोझ उठाएंगी।