मुरैना। पूरे सर्विस सेवाकाल में कठिन परिश्रम करने के बाद सेवा निवृत्त पेंशनरों की सेवा को नहीं भूलना चाहिये। वे भी हमारे सहपाठी कर्मी रहे है। आगे के समय में सेवानिवृत्त होने के बाद हमको भी उन्हीं के साथ आना है इसलिये पेंशनरों की समस्या हमारी समस्या है। इनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करना हम सभी अधिकारियों का दायित्व है। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने जिला पेंशन फाॅर्म की बैठक में मंगलवार को पेंशनर संघ के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.के.एस. तोमर, जिला पेंशन अधिकारी श्री सुनील श्रीवास्तव, लीड बैंक मेनेजर, जिला आयुष अधिकारी सहित जिला पेंशनर एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री बीएल टुण्डेले, वरिष्ठ नागरिक सह पेंशनर संघ मुरैना के डाॅ. जेपी कौशिक, श्री शिवकुमार वाजपेयी, ज्ञानशंकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पेंशनरों की मांग पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय नये भवन में शिफ्ट होने के बाद एसडीएम एवं तहसील कार्यालय से नजदीक एक कक्ष पेंशनरों को आॅफिस के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा। पेंशन पेमेंट आॅर्डर पीपीओ में छंटवे एवं सांतवे वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित पेंशन की प्रविष्टी पीपीओ पर करने संबंधी निर्देश लीड बैंक प्रबंधक को एसएनबीसी से सुझाव प्राप्त करने के बाद अमल में लायें। पेंशनर बचत खाता पासबुक के प्रथम पृष्ठ पर पीपीओ नंबर की प्रविष्टि भी नियमानुसार करने की बात कलेक्टर ने कही। बैठक में सेवानिवृत्त होने की तिथि तक सेवानिवृत्त व्यक्ति को क्लेम दिलाना जिला पेंशन अधिकारी सुनिश्चित करें। इस प्रकार के पालन सभी डीडीओ को करने होंगे। पेंशनरों की मांग पर जिला आयुष औषधालय में स्वास्थ्यवर्धक दवायें बजट प्राप्त होने पर उपलब्ध करायें। सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशनर प्रकरण बनाने में डीडीओ विलंब न करें।
कलेक्टर ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जिला आयुष अधिकारी काढ़ा के पैकेट 12 अगस्त से 7 दिवस तक प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक वितरण किया जायेगा जिसमें प्रति पेंशनर को दो पैकेट प्रदान किये जायें। 7 दिन के बाद सीनियर सिटीजन के लिये यह सुविधा प्रदान की जायेगी।