ग्वालियर। भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डोंडरी के तत्कालीन सरपंच व सचिव ने गांव में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों के घरों में शौचालय बनवाने के लिए सरकार से मिली 10.81 लाख रुपए धनराशि को हडपकर लिया तथा उसे नियमानुसार बनवाने वाले ग्रामीणों को अनुदान के रुप में उपलब्ध नहीं कराया।
मामला जांच में सच साबित होने पर जिला पंचायत के सीईओ वी. विजयदत्ता ने पूर्व सरपंच और ग्राम पंचायत के निलंबित चल रहे सचिप मानसिंह कुशवाह के खिलाफ मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज की धारा 92 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उनसे उक्त राशि बसूल करने की कार्यवाही के निर्देश दिए है।
जिला पंचायत के सीईओ वी. विजयदत्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत डोंडरी को 300 परिवारों के लिए शौचालय निर्माण हेतु 4 हजार 600 रुपए प्रति परिवार के मान से कुल 13.80 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी, जिसमें से 65 परिवारों के शौचालय का कार्य प्रारम्भ किया गया, जिस पर मात्र 2.99 लाख रुपए का व्यय किया गया। शेष 10.81 लाख रुपए पूर्व सरपंच एवं निलंबित सचिव मानसिंह कुशवाह द्वारा खुर्द-बुर्द कर ली गई। इस मामले की जिला पंचायत के परियोजन अधिकारी तकनीकी एससी गुप्ता ने सात अप्रैल को मौके पर जाकर जांच की थी। जिनके प्रतिवंदन के आधार पर संबंधितों के विरुद्ध बसूली की कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *