भोपाल। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को मप्र भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही पार्टी में नए नेता प्रतिपक्ष की अटकलें शुरू हो गई हैं। ऐसे में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का हटना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी किसी आदिवासी विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने का फैसला ले सकती है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मप्र विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं।
शिवराज अभी तक प्रदेशाध्यक्ष के लिए लॉबिंग कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें विधानसभा में जिम्मेदारी मिल सकती है। मप्र भाजपा में फिलहाल प्रदेशाध्यक्ष, संगठन महामंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष समेत तीनों प्रमुख पदों पर ब्राह्मण नेता काबिज हैं। वीडी शर्मा नए प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। जबकि संगठन महामंत्री के पद पर सुहास भगत और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी गोपाल भार्गव पहले से निभा रहे हैं। ऐेसे में यह माना जा रहा है कि भाजपा में अन्य दूसरे बड़े पदों पर ओबीसी, एससी-एसटी या फिर किसी सामान्य वर्ग के नेता को मौका मिल सकता है।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि मप्र भाजपा के संगठन महामंत्री सुहास भगत का हटना भी लगभग तय माना जा रहा है। उनके स्थान पर संघ की ओर से किसी अन्य प्रचारक को जल्द ही भाजपा में भेजा जाएगा। उसे मप्र भाजपा संगठन महामंत्री की कमान सौंपी जा सकती है। इतना तय है कि संगठन महामंत्री के पद किसी सामान्य वर्ग के नेता को बैठाया जाएगा।