इंदौर। मप्र के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार रात में इंदौर शहर के भाजपा नेता डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मिले। मामला प्रधानमंत्री मोदी के फोटो से छेड़छाड़ का बताया जा रहा है।
आज रात करीब 11 बजे डीआईजी मिश्र से उनके कार्यालय में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मिला तथा
जीतू पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इनका आरोप है कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की फोटो से छेड़छाड़ की गई।
इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष शगौरव रणदिवे, सांसद शंकर लालवानी , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर मालिनी गौड , विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय तथा भाजपा नेता मधु वर्मा सहित सहित कई नेता मौजूद थे।
इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर जीतू पटवारी की विधानसभा से सदस्यता खत्म करने की मांग की जाएगी।
उल्लेखनीय हैं कि जीतू पटवारी द्वारा किये गए एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी व फोटो को लेकर यह शिकायत की गई हैं।