भोपाल. भाजपा द्वारा मंत्रियों को जिलों का प्रभार न दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर पार्टी में ही विरोध के सुर उठने लगे हैं. अब महाकौशल के कद्दावर नेता और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोला है.

पूर्व मंत्री ने शिवराज से ट्वीट कर कहा- ‘मान्यवर, शिवराज जी सादर प्रणाम, प्रदेश के सभी जिलों में अनेकों समस्याएं सरल समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रही हैं।

‘अनुरोध है चौथी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश को यह उपहार देने की कृपा करें। और वायदे के अनुसार जबलपुर एवं रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। धन्यवाद अजय विश्नोई’

गौरतलब है कि पहले भी विश्नोई ने ट्वीट कर मंत्रिमंडल के विस्तार पर निशाना साधा था. अपने ट्वीट में तंज कसते हुए अजय विश्नोई ने कहा था कि महाकौशल और विंध्य अब उड़ नहीं सकते हैं केवल फड़फड़ा सकते हैं. इसमें संदेश साफ है कि मंत्रिमंडल में महाकौशल और विन्ध के नेताओं की उपेक्षा के बाद अब यहां विकास की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. दरअसल वर्तमान में मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थक विधायकों का दबदबा है. हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी सिंधिया समर्थक विधायकों को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जबकि अभी भी मंत्रिमंडल में 4 मंत्रियों की जगह खाली है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है.

पूर्व मंत्री का कहना है कि ग्वालियर चंबल भोपाल और मालवा क्षेत्र का हर दूसरा बीजेपी विधायक मंत्री है तो वहीं सागर शहडोल संभाग का हर तीसरा बीजेपी विधायक मंत्री है. जबकि महाकौशल में 13 बीजेपी विधायकों में से महज एक को राज्यमंत्री बनाया गया है और इसी तरह विंध्य के 18 बीजेपी विधायकों में से एक को राज्यमंत्री बनाया गया है. यानी कि साफ है कि मंत्रिमंडल में महाकौशल और विंध्य को पूरी तरीके से भुला दिया गया है. या फिर यूं कहें कि सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने में सरकार अपने विधायकों को दरकिनार कर रही है.

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी भाजपा पर तंज कसा- ‘ठीक कहा अजय विश्नोई ने. जनता परेशान हो रही है. आज तक मंत्रियों को जिलों का प्रभार तक नहीं दे पाए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम तक नहीं बना पाए. नंदू भैया की 2016 की टीम से ही काम चला रहे हैं. निगम मंडल के पते नहीं? अबकी बार सौदे व समझौते की सरकार’

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री तरुण भनोत भी शिवराज से अपील कर चुके हैं कि महाकौशल या जबलपुर से किसी को भी मंत्री बना दें वे उनके नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *