सीधी। मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज सीधी जिले के रामपुर नैकिन के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश पांडेय के आवास में छापे की कार्रवाई में एक करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा पूर्व जनपद उपाध्यक्ष राकेश पांडेय के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव स्थित उनके निवास पर सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की।
देर शाम तक चली कार्रवाई में जनपद उपाध्यक्ष पांडे के आवास से 2 कार, एक हाईवा और ग्राम सगौनी में आलीशान माकान, रीवा में माकान, कृषि भूमि, सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी मिलाकर करीब 1 करोड़ 34 लाख की सम्पत्ति मिली है। राकेश पाण्डेय के रीवा स्थित घर एवं बैक खातों की जांच कल की जायेगी। अब तक की जांच में 1 करोड़ 34 लाख की सम्पति मिली है जिसमें बीमा पालसी, वाहन, सोना-चांदी शामिल है। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई अभी जारी है, कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही वास्तविक सम्पत्ति का विवरण मिल सकेगा।