सागर। मध्यप्रदेश में जारी राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच आज राज्य के पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह को अतिक्रमण के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। यहां परसोरिया के नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह की ओर से जारी नोटिस में पूर्व मंत्री से 16 मार्च तक जवाब मांगा गया है। नोटिस में सरकारी दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ग्राम चिटाई के शासकीय खसरा नम्बर 2 और 3 में दर्ज सरकारी भूमि पर फेंसिंग लगाकर फसल बोकर और शेड बनाकर अतिक्रमण किया गया है।

इसे अवैध बताते हुए दंडनीय बताया गया है। सिंह के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से 16 मार्च को नायब तहसीलदार के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना जवाब पेश करें, अन्यथा इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा विधायक सिंह का कहना है कि चिटाई गांव में उनकी पैतृक भूमि है। उसे अतिक्रमण बताते हुए नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बिना सीमांकन के ही नियम विरूद्ध नोटिस जारी किया।

पूर्व मंत्री ने कहा कि दो मार्च को उन पर कांग्रेस नेता आरोप लगाते हैं और दो दिन बाद यह नोटिस जारी होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है। मामले में नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह का कहना है कि चिटाई और बारछा दोनों गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामले में 14 लोगों को नोटिस जारी कर उनसे जबाव तलब किए गए हैं। दरअसल राज्य के कुछ विधायकों को कथित तौर पर दिल्ली ले जाने और कल उनके वापस लौटने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भूपेंद्र सिंह का भी नाम लिया था। सिंह ने आरोप लगाया था कि भूपेंद्र सिंह चार्टर विमान से बसपा विधायक रामबाई को दिल्ली ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *