ग्वालियर। कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला ने कांग्रेस से भाजपा में आये पूर्व विधायक व मंत्रियों को लेकर अपना मुंह फिर खोला है, उन्होंने कहा है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा। मेरा तो मानना है कि कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे दिलाकर सरकार बनाना भाजपा की बडी भूल होगी। 

पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला ने बीते दिवस अपने निवास पर विशेष साक्षात्कार में कहा कि पूरी भाजपा महज सरकार बनाने के लिये एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री के समक्ष घुटनों पर बैठ गई । इसी का कारण था कि मंत्री बनाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित पूरा पार्टी संगठन चकरघिन्नी बना रहा। शुक्ला ने कहा कि भाजपा में भी अब कम आक्रोश नहीं है। वहीं कुछ दिन पूर्व आये नेताओं को महत्व दिये जाने से पार्टी का एक बडा तबका नाराज है, हालांकि अभी वह खुलकर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन मौका पडते ही भाजपा को भी कांग्रेस जैसी स्थिति से गुजरना पड सकता है। शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस छोडकर भाजपा में गये विधायक गये नहीं थे उन्हें बेचा गया है। इसी कारण इन विधायकों की भी अंदरूनी जनता रिपोर्ट बेहद खराब है इसमें से १८ पूर्व विधायकों को अब सीट बचाने के लाले पडे हैं। इन्हीं कारण भाजपा संगठन अब अन्य विधायकों पर गोटियां फेंक रहा है, ताकि इनका महत्व कम हो जाये।

 शुक्ला ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है, हम होने वाले उप चुनावों में प्रत्येक सीट पर सोच समझकर प्रत्याशी उतारेंगे। प्रत्येक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व प्रदेश आलाकमान ने सर्वे भी करा लिया है। हमारे प्रत्याशी लोकप्रिय और सर्वशुलभ होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार पर अब भाजपा नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लगाये भ्रष्टाचार के आरोपों के संदर्भ में मप्र कांग्रेस उपाध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल का कहना था कि भ्रष्टाचार किसने किया, कहीं इस्तीफा देने वाले मंत्रियों ने , जब कमलनाथ ने इनको रोकने की कोशिश की तो उनकी सरकार गिरा दी गई । अब भाजपा के साथ भी यही होने वाला है, यही लोग भाजपा सरकार को परेशानी में डालेंगे।

  पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बालेन्दु शुक्ला का कहना है कि भाजपा राम मंदिर निर्माण का श्रेय न ले, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से ही यह संभव हुआ है। शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण का स्वागत भी सबने ही किया है।

 उप चुनाव उम्मीदवार सर्वे के आधार पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता बालेन्दु शुक्ला ने कहा कि उप चुनाव में कांग्रेस के सभी उम्मीदवार सर्वे के आधार पर दिये जायेंगे, ताकि दलबदलुओ को सबक सिखाया जा सके। शुक्ला ने कहा कि उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है और सर्वसम्मति से उम्मीदवार घोषित किये जायेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि उप चुनावों के उम्मीदवारों के लिये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह से लेकर सभी कांग्रेस नेताओं में आपसी समन्वय है। सभी नेता उम्मीदवार घोषित हो जाने के बाद पार्टी की विजय अभियान में शक्ति संबंल बनेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *