इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस प्रताडना से तंग आकर एक युवक ने थाने में ही एसिड पी लिया। गंभीर अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक द्वारा एसिड पीने के मामले में थाने के 3 पुलिस कर्मियों को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।
इंदौर के क्षिप्रा थाने के थाना प्रभारी मोहन जाट किसी मामले को लेकर इन्दीश को थाने में बंद कर उसकी पिटाई की जा रही थी। इन्दीश पुलिस की यातना से परेशान था। इन्दीश ने थाने में ही एसिड पी लिया। गंभीर अवस्था में इन्दीश को अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इन्दीश द्वारा थाने में पुलिस प्रताडना के कारण एसिड पीने पर थाना प्रभारी मोहन जाट, चौकी प्रभारी रविन्द सिंह भदौरिया व आरक्षक सत्येंन्द को लाइन अटैच कर मामले की जांच की जा रही है।