दतिया । मध्यप्रदेश के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया नगर में पुलिस लाईन के पीछे 19 करोड लागत के 120 पुलिस आवासों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी, सीईओ जिला पंचातय संदीप माकिन आदि उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने क्र्वाटरों के शिलान्यास के पश्चात उपस्थित जनसमुुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा दिन रात डयूटी कर पुलिस सभालती है। जब हम त्यौहार मना रहे होते हैं उस समय पुलिस अपनी डयूटी पर रहते हुए इस बात की चिंता करती है कि हमारे त्यौहार की खुशियों में कोई खलल न पडे। त्यौहार के दिन पुलिस का परिवार घर पर उनका इंतजार करता है तब वह अपनी डयूटी पर तैनात रहते हुए हमारे जान माल की रक्षा के लिए तत्पर रहते है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के कठिन कार्य को देखते हुए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उन्हें सर्वसुविधा युक्त आवास प्रदान करें, ताकि वह अपने परिवार के साथ आराम से रह सकें। उन्होने कहा कि पूर्व में 120 आवास बनाए गए हैं यह भी 120 अवास बनाए जा रहे हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी थाने के स्टाफ के लिए क्र्वाटर्स बनाए जाएंगे। उन्होंने ठेकेदार को हिदायत दी कि काम गुणवत्ता के साथ एक वर्ष की अवधि में पूरा करें।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. मिश्र ने कहा कि नगर दतिया तथा जिले में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं। दतिया रिंग रोड का काम तेजी पर है विकास कार्य समय पर पूरे हो इसके लिए सभी नागरिक सहयोग करें। इस दौरान विपिन गोस्वामी द्वारा भी दतिया में हो रहे विकास का उल्लेख किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसंपर्क मंत्री का पुष्पहार से स्वागत किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, एसडीओपी आरसी भोज के अलावा डाॅ. रामजी खरे, जीतू कमरिया, सतीश यादव, कालीचरण कुशवाहा, बल्ले रावत, गोविंद ज्ञानानी, रामकुमार त्यागी, बलदेवराज बल्लू, वीर सिंह यादव, लख्खा टिलवानी, हरीओम सिंह यादव, गौरव पटेल, कुमकुम रावत, प्रशांत ढेगुला, प्रवण ढेगुला, सुलक्षणा गागोटिया आदि उपिस्थत रहे। अंत में सभी ने सहभोज में भाग लिया।