भोपाल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारियों को लोकायुक्त पुलिस ने 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया हैं। लोकायुक्त पुलिस रीवा के अनुसार राजेन्द्र साहू के खिलाफ चेक डिसऑनर की एक शिकायत हुई थी, जिसे रफा -दफा करने के लिए रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति ने 60 हजार रुपये की माँग की थी। रूपए लाने रामप्रसाद ने सेन्ट्रल बैंक के कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार पटेल और कमल देव को भेजा।
तभी लोकायुक्त पुलिस ने राजेन्द्र साहू से धीरेन्द्र और कमल को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा। दोनों के पकडे जाने की सूचना लगते ही इस मामले का मुख्य आरोपी प्रधान आरक्षक रामप्रसाद फरार हो गया है। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में तीनों को आरोपी बनाया है।