भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में जिले के प्रभारी मंत्री से मिलने पहुंचे सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को पुलिस अधीक्षक व एडीशनल एसपी ने सार्वजनिक रुप से इतना अपमानित किया कि एएसआई का ब्लडप्रेशर इतना बड गया कि उसकी हालत बिगड गई और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर जनसंपर्क मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा कार्यक्रम में शिरकते करने होशंगाबाद पहुंचे थे। इटारसी थाने में पदस्थ एएसआई केके शर्मा जमीन के एक मामले को लेकर प्रभारी मंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुंच गया। जहां प्रभारी मंत्री से मिलने के बाद वह सर्किट हाउस से बाहर आया तभी सर्किट हाउस पर मौजूद पुलिस अधीक्षक एमएल छारी व एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय ने उसे देख लिया। दोनों अधिकारियों ने सर्किट हाउस पर ही सभी के सामने एएसआई को कडी फटकार लगाई और सार्वजनिक रुप से अपमानित किया। सार्वजनिक रुप से अपमानित एएसआई केके शर्मा सर्किट हाउस पर ही गिर पडा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। हालत काफी गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

एएसआई केके शर्मा ने पुलिस अधीक्षक एमएल छारी व एडीशनल एसपी घनश्याम मालवीय पर आरोप लगाया है कि दोनों अधिकारियों ने उसकी काफी सार्वजनिक रुप से बेइज्जती की है। अगर मेरे पास उस समय कुछ होता तो आत्म हत्या कर लेता।
पुलिस अधीक्षक छारी व एडीशनल एसपी मालवीय ने बताया कि एएसआई केके शर्मा सिविल ड्रेस व बिना अनुमति के मिलने पहुंचा था तो उसे समझाया था कि मिलने आने के पहले अनुमति लिया करो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *