सतना। जिले के बरौंधा थाना पुलिस द्वारा विगत 30 मई को कठवरिया से पकड़े गए डकैत अर्जुन सिंह की गैंग के हार्ड कोर मेम्बर अजय पाल निवासी अतर्रा को गिरफ्तार किया था जो की 1 जून को देर शाम थाना से भाग निकला। जानकार बताते हैं कि उक्त आरोपी थाना प्रभारी राजेश पटेल व प्रधान आरक्षक रामसखा रावत की मौजूदगी में भाग गया और वह कुछ नहीं कर पाए। जानकारों की मानें तो पुलिस दल आरक्षक संजय यादव का जन्म दिवस की पार्टी मनाने में व्यस्त रहे।
ऐसे आया था पकड़ में : गौरतलब है कि एमपी और यूपी की सीमा में सक्रिय डकैत के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिले सुरागों के आधार पर बांदा जिले के बदौसा थाना अंतर्गत टेरा, महुटा निवासी अजय पाल समेत दो लोगों को 30 मई की शाम सीमावर्ती जंगलों से पकड़ा गया था।
फिर शुरू हुई तलाश : डकैत के गायब होने की सूचना पता चलते ही फौरन सर्चिंग शुरू की गई। मगर देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चला। रात भर जंगलों व आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी रही। पुलिस की हिरासत से फरार होने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
1 साल से एमपी और यूपी की सीमा में सक्रिय डकैत के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मिले सुरागों के आधार पर बांदा जिले के बदौसा थाना अंतर्गत टेरा – महुटा निवासी अजय पाल समेत दो लोगों को 30 मई की शाम सीमावर्ती जंगलों से पकड़ा गया था। थाने से कैसे फरार हो गया इसकी जांच कर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
-धर्मवीर सिंह, एसपी