भुवनेश्वर| ओडिशा में दो दिन पूर्व आयोजित एक धार्मिक जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल के नेता जयनारायण मिश्रा और उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार देव ने आईएएनएस को बताया कि मिश्रा और उनके समर्थकों को जिला मुख्यालय सम्बलपुर में रविवार को आयोजित हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार का दोषी भी पाया गया है।
उनके मुताबिक, मिश्रा और उनकी पार्टी के समर्थकों ने स्थानीय प्रशासन के विरोध के बावजूद कथित रूप से मुस्लमानों के धार्मिक स्थल के नजदीक जुलूस निकाले जाने की कोशिश की।
जब यहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो मिश्रा और उनके समर्थकों ने उनके साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया।
पुलिस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा सोमवार को दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मिश्रा, भाजपा के तीन स्थानीय नेताओं और उनके कई समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उनके खिलाफ गैरकानूनी रूप से सम्मेलन करने, सरकारी अधिकारी को उनके कर्तव्य से रोकने के अपराध का मामला दर्ज किया गया है।