ग्वालियर। होली के दूसरे दिन पुलिस की होली पर पुरानी छावनी थाने के भीतर वर्दी में शराब पार्टी करना पुलिस कर्मियों को मंहगा पड़ गया। ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने में महिला टीआई को छोड़कर पूरे स्टाफ ने जमकर शराब पी और डीजे की धुन पर डांस किया। इतना ही नहीं जो सिपाही शराब नहीं पी रहा था, उसके गले में जबरन शराब डाल दी। उधर किसी ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधीक्षक ने थाने के 15 पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
होली पर्व के दूसरे दिन 14 मार्च को पुलिस की होली थी। इसके लिए पुलिस लाइन में अधिकारी से लेकर जवान पहुंचे। यहां पर होली शालीनता से मनाई गई। वैसे यहां भी एसपी से लेकर जवानों ने जमकर डांस किया, रंग-गुलाल लगाया। उधर पुरानी छावनी के पुलिसकर्मियों को शराब के बिना होली का रंग नहीं जमा और वह शाम को अपने थाने पहुंचे। पुरानी छावनी थाने का मुख्य गेट बंद करवाया और थाना क्षेत्र में बने शराब कारखाने से शराब की बोतलें मंगवाई। म्यूजिक शुरू हुआ और वर्दी में ही शराब की बोतल खोल कर शराब पीना शुरू कर दिया। शराब की मस्ती में पुलिसकर्मी खुद तो थे ही जो नहीं पी रहा था उसे भी जबरदस्ती शराब पिलाई जा रही थी और लगभग एक घंटे तक जम कर थाने में धमाल मचा। इस बीच किसी ने होली के धमाल का मोबाइल से वीडियो बना लिया और यह वीडियो मीडिया के साथ वायरल होता हुआ अधिकारियों तक पहुंच गया। ग्वालियर के एसपी डॉ. आशीष कुमार यह वीडियो देखकर दंग रह गए। उन्होंने तत्काल एडीशनल एसपी से पुरानी छावनी थाने में मचे धमाल की रिपार्ट मंगाई। एडीशनल एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह वीडियो सही पाया। इसके बाद एसपी ने तत्काल कदम उठाते हुए पुरानी छावनी के 15 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया।