कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बड़ा हमला बोला। सोमवार को उज्जैन में रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि पूर्व सैन्य अधिकारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के दरवाजे आतंकवादियों के लिए खोल दिए हैं और कश्मीर को जला दिया है।
मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल ने दशहरा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया और पिछले दिनों पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ हुई मुलाकात का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘सैन्य अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी की कार्यशैली से बेहद दुखी हैं, मोदी हर जगह जाकर झूठ बोलते हैं कि ‘वन रैंक-वन पेंशन’ लागू किया, जो कि अब तक नहीं मिला है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं। कश्मीर जल रहा है।’

राहुल ने इससे पहले सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। राहुल ने प्रधानमंत्री, सरकार के मंत्रियों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाया और कहा, ‘वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करेंगे, मगर यह नहीं बताएंगे कि, सैनिकों के लिए उन्होंने क्या किया। कश्मीर में कोई राजनेता, प्रधानमंत्री नहीं मारा गया, हर रोज जवान मारे जाते हैं। मोदी बताएं कि किसानों के लिए क्या किया। वह उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेंगे, मगर किसानों का कर्ज माफ नहीं करेंगे।’

शिवराज पर भी राहुल का हमला
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारे युवाओं में क्षमता की कमी नहीं है लेकिन इस सरकार ने युवाओं के हाथ बांध रखे हैं। ये सिर्फ घोषणाएं करते हैं। मोदी जी ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात की थी। शिवराज जी जहां भी जाते हैं, घोषणाएं करते हैं।’ उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान मध्य प्रदेश में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ जिसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिए लेकिन ये तो सीबीआई डायरेक्टर को ही हटा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *