भोपाल !   मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पीएमटी प्रवेश परीक्षा 2012 में हुए फर्जीवाडा मामले में आज पुलिस के विशेष कार्यवल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज सिंह माहेश्वरी की अदालत में 31 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र पेश कर दिया है।
एसटीएफ के अनुसार आरोपियों के खिलाफ 25 हजार पेजों का पूरक आरोप पत्र पेश किया गया उनमें डा विनोद भंडारी राज्य प्रशानिक सेवा के अफसर ओपी शुक्ला सोनू पचौरी और ए के यादव शामिल हैं। इस मामले में पहले ही 13 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जा चुका है।
उधर एसटीएफ ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा मामले किए गए फर्जीवाडे में दो फर्जी वनरक्षकों को गिरफतार कर लिया है।
व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2012 में आयोजित की गयी वनरक्षक भर्ती परीक्षा में किए गए फर्जीवाडे मामले में भिंड जिले के दो फर्जी वनरक्षक रामचित्र कौशल और शेर सिंह जाटव को गिरफतार कर लिया है। दोनों वनरक्षकों पर आरोप है कि वह पैंसे देकर दलालों के माध्यम से वनरक्षक भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा पास करके नौकरी प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *