रांची (झारखंड)।घर-घर जाकर दूध बेचने वाले कांके ब्लॉक चौक निवासी चंद्रदेव यादव का बेटा पंकज यादव अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलेगा। यह वर्ल्ड कप अगले साल न्यूजीलैंड में होगा। चाईबासा के अनुकूल रॉय भी अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए हैं। पंकज 8 दिसम्बर को कैंप के लिए बैंगलुरू रवाना हो जाएंगे।15 सदस्यीय टीम घोषित…

– 2018 न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय टीम में दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज पंकज के अलावा बाएं हाथ के लेग स्पिनर चाईबासा के अनुकूल राय भी टीम में शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दो साल से बेहतरीन प्रदर्शन कर सेलेक्टरों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराया। खासकर 16 साल के पंकज ने अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को धूल चटाया।
पंकज के पिता हैं दूध विक्रेता
– पंकज यादव के पिता चंद्रदेव यादव शुरू से घर-घर जाकर गाय-भैंस का दूध दूहते आैर खरीदकर उसे बाजार में बेचते हैं। इस समय घर में तीन गायें भी हैं। लेकिन घर की गायों से परिवार का ठीक से गुजारा नहीं हो पाता है। जब चंद्रदेव काे पता चला कि पंकज यादव का चयन भारतीय टीम में वर्ल्ड के लिए हुआ है तो वे काफी खुश हुए। पिता ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, ‘मेहनत का फल मिल गया। मैं अपने बेटे को उसकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए दूसरे के घर जाकर दूध दूहने का काम किया हूं।’ ‘बेटा ने इसे सफल बना दिया। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात आैर कुछ नहीं हो सकती कि मेरा बेटा अब देश के लिए खेलेेगा।’
पंकज का दिल शुरू से पढ़ाई में नहीं लगा
– पकंज को इस मुकाम तक पहुंचाने में मां मंजू देवी का बड़ा योगदान है। बेटे की टीम इंडिया में चयन की खबर सुनकर मां की आंखे खुशी से भर आई। वो सबको मिठाइयां खिला रही हैं आैर कह रही हैं कि ‘मेरा बेटा अब अपने देश के लिए खेलेगा। टीवी में हम उसके सभी मैच देखेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *