इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की न्यू गौरी नगर में रहने वाली कॉलेज छात्रा द्वारा फांसी लगाकर जान देने के मामले में परिजनों ने प्रेमी पर हत्या की आशंका जाहिर की है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के भाई ने पुलिस ने इस दिशा में जांच करने की मांग की। पुलिस ने इस पहलू पर भी जांच करने की बात कही।
हीरा नगर पुलिस के मुताबिक बुधवार को 18 वर्षीय फाल्गुनी नामक छात्रा ने अपने घर मे फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस समय परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया, लेकिन अगले दिन यानी गुरुवार को लडकी के भाई ने बहन के प्रेमी गौरव पर शंका जताई। भाई का आरोप है कि जब घर पर कोई नहीं था, तब गौरव घर आया होगा। बहन का उससे 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 6 महीने पहले घरवालों को इसकी जानकारी मिली थी। इस पर पिता ने लडके के पिता से बात की थी।
उन्होंने वादा किया था कि अब गौरव लडकी से नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे दोनों रोज मिलते और बात करते थे। हालांकि छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमे कविताएं लिखी थी।