कानपुर। अंति‍म संस्‍कार की तैयार‍ियां चल रहीं थी, तभी बेटा बेहोश होकर ग‍िर पड़ा। परिजन उसे अस्‍पताल लेकर गए, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषि‍त कर दिया। यूपी के कानपुर में द‍िल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता की मौत के सदमे में बेटे ने भी दम तोड़ द‍िया। बेटा, प‍िता का अंत‍िम संस्‍कार करने के ल‍िए श्‍मशाम गया था। पिता के बाद पुत्र की भी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पिता-पुत्र की एक साथ चिता जला कर अंतिम संस्कार किया गया।
 
मामला कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। सरसौल कस्बे में रहने वाले संतोष शुक्ला (75) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। संतोष शुक्ला के दो बेटे थे। राघवेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र शुक्ला। बड़े बेटे राघवेंद्र शुक्ला की शादी हो चुकी है। वहीं, धर्मेंद्र शुक्ला (34) की शादी नहीं हुई थी। वह कस्बे में ही पान की गुमटी में बैठता था। धर्मेंद्र शुक्ला अपने पिता के सबसे करीब था। बुधवार को बीमारी के चलते संतोष शुक्ला की मौत हो गई।

राघवेंद्र शुक्ला और धर्मेंद्र शुक्ला दोनों बेटे पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को नजफगढ़ श्मशान घाट ले गए थे। घाट पर पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रहीं थी। इसी बीच अचानक धर्मेंद्र शुल्‍का बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन धर्मेंद्र को सरसौल के एक प्राइवेट अस्‍पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। धर्मेंद्र की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार शाम घाट पर पिता-पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *