ग्वालियर। केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि विकास में भिण्ड बहुत ही पिछड गया है ये बात वह अच्छी तरह जानते हैं इसे अब अग्रणी बनाना है। भिण्ड के विकास के लिए भोपाल से लेकर दिल्ली तक जहां से भी विकास की योजना आएगी भिण्ड को उसमें शामिल किया जाएगा।
भिण्ड के खण्डा रोड पर कल रात्रि को आयोजित आमसभा में नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदेश के विकास में केन्द्र स्तर से भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। भाजपा की केन्द्र सरकार जनकल्याण पर्व के रुप में एक वर्ष का हिसाब दे रही है जबकि कांग्रेस ने 10 साल शासन करने के बाद भी नहीं दिया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पास घोटालों के अलावा कुछ था ही नहीं जिसका वे जनता को हिसाब देते। उन्होंने उपलब्धियां बताते हुए कहा कि जहां जरुरत है वहां कानून बदलने का काम किया जा रहा है, निर्णयों की प्रक्रिया में तेजी आई है। देश की सरकार ने 50 करोड किसानों व अन्य मजदूरों को स्मार्ट कार्ड देने का कार्य शुरु किया है। 12 रुपए सालाना प्रीमियम के बदले दो लाख का दुर्घटना बीमा सुरक्षा दी जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी पेंशन योजना के तहत सभी आयकर श्रेणी के बाहर के लोगों के लिए 240 रुपए माह की किश्त अदा करने के एवज में 60 वर्ष की आयु के बाद आजीवन 5 हजार रुपए पेंशन शुरु की जा रही है। देश के ग्रामीण अंचल में 50 हजार किलो मीटर सडकों का डामरीकरण किया गया तथा आठ हजार किलो मीटर हाईवे बनाए जा चुके है।
नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि अब किसी को भी एक हजार रुपए से कम पेंशन राशि नहीं मिलेगी, इसके अलावा किसान, मजदूर व सभी प्रकार के कामगारों के लिए जो आयकर के दायरे में नहीं आते हैं उनके लिए विशेष प्रकार की पेंशन योजना शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई ह ैअब केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है। अब देश प्रदेश में विकास की भागीरथी बहकर ही रहेगी। केन्द्र की मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर पूरी तरह अंकुश लगा दिया है।
जिला पंचायत कार्यालय प्रांगण में 4.5 करोड की लागत से बनने वाले व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का शिलान्यास केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया। इसके पूर्व अटेर रोड पर 5.9 करोड रुपएकी लागत से 4 लेन सीसी रोड का भी शिलान्यास किया।