ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस के विकास के लिए सरकार की ओर से 03 करोड़ रूपए की धनराशि मुहैया कराने की घोषणा की है। उन्होंने इसके अलावा कोलारस के विकास के लिए अनेक घोषणाए भी कीं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को संभाग के शिवपुरी जिले के कोलारस में 21 करोड़ रूपए की लागत की जलावर्धन योजना का भूमिपूजन किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रभात झा, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलारस में इसी शिक्षण सत्र से महाविद्यालय में वाणिज्य और कला संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की। इसके साथ ही कोलारस के दो वार्डों में विकास कार्यों के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की। उन्होंने संत रविदास के मंदिर के निर्माण और बघेल समाज की मांग पर चबूतरा निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोलारस के विकास में प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। विकास की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोलारस की जल समस्या के स्थाई निदान हेतु 12 कि.मी.दूर से पाईप लाईन के माध्यम से पानी लाया जाएगा। कोलारस में ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर 37 कि.मी. पानी की लाईनें बिछाई जाएगी। इन लाईनों के माध्यम से हर घर को पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। किसी भी बहन-बेटी को अब पानी के लिए मसक्कत नहीं करना पड़ेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वकीलों की मांग पर कोलारस में एडीजे कोर्ट स्थापना के लिए भी सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएगें। इसके लिए उच्च न्यायालय से संपर्क स्थापित कर एडीजे कोर्ट स्थापना की स्वीकृति ली जाएगी। स्वीकृति मिलने के पश्चात सरकार की ओर से एडीजे कोर्ट निर्माण का कार्य कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नागरिकों से अपील की कि वे अपने बेटा-बेटियों को खूब पढ़ाए और अच्छा नागरिक बनाए। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में जो भी बेटा-बेटी अच्छे नम्बर लाएगा वो डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य किसी तकनीकी शिक्षा में उच्च स्तर के कॉलेजों में पढ़ाई करना चाहेगा तो उसकी पूरी फीस उनका मामा शिवराज सिंह भरेगा। सभी अभिभावक अपने बच्चों को खूब पढ़ाये, बच्चों की पढ़ाई में पैसे की चिंता न करें। इसके लिए सरकार हमेशा उनके के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोलारस को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए घर-घर से कचरा एकत्रित करने का कार्य भी नगरीय निकाय के माध्मय से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के माध्यम से शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हर संभव कार्य किए जाएगें। विकास के कार्यों में सरकार पैसे की कमी नहीं आने देगी।

मुख्यमंत्री पहुंचे जनता के बीच
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय के मध्य पहुंचकर उनसे भेंट की। उन्होंने जनता के मध्य पहुंचकर उनसे उनके हालचाल पूछे। उनके द्वारा दिए गए आवेदनों को एकत्र किया और सभी को उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया। एक छोटी सी बच्ची मुन्नी द्वारा मामा-मामा की आवाज लगाने पर मुख्यमंत्री चलकर बच्ची के पास पहुंचे और उसके सिर पर स्नेह से हाथ फेरा और उसकी बात सुनी। मुख्यमंत्री ने लोगों से चर्चा के दौरान उन्हे आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही पुनः कोलारस आएगें और क्षेत्र में घूमकर सबसे मिलेगे और उनकी समस्याओं का निदान भी करेंगे।

महत्वपूर्ण घोषणायें
1. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की होगी स्थापना।
2. 37 कि.मी. पानी की लाइन बिछाई जाएगी।
3. 12 कि.मी. पाईप लाईन के माध्यम से लाया जाएगा पानी।
4. कोलारस के कॉलेज में इसी शिक्षण सत्र से शुरू होगा वाणिज्य एवं कला संकाय।
5. दो वार्डो में विकास के लिए 25 लाख रूपए दिए जाएगें।
6. कोलारस के विकास के लिए 03 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत।
7. संत रविदास का बनेगा मंदिर।
8. बघेल समाज के चबूतरे का होगा निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *