वॉशिंगटनः पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। इस चुनाव के खिलाफ अमरीका में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के लोगों ने अमरीका में व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन कर इस चुनाव का बायकॉट किया है।
उनका कहना है कि पाकिस्तान में ISI द्वारा शरणार्थियों के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान और ISI के खिलाफ नारे लगाए। लोगों ने कहा कि आईएसआई आतंकवादियों की तरह काम कर रही है।