रायसेन ! जिले के गैरतगंज थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ी में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ पहले ज्यादती की गई। फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई। किशोरी की चीख सुनकर पास से गुजर रहे राहगीरों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से जली किशोरी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उसे भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
कस्बा गढी के इन्द्ररा नगर कालोनी मे रहने वाली 15 वार्षिय किशोरी विगत गुरुवार को 11 बजे किसी काम से घर से निकली थी। तभी आरोपी अशोक पिता कन्छेदी और तुलसी जाटव ने किशोरी को पकड़ कर मुंह और आंखें बंद कर समीप के बगीचे में ले गए। जहां उसके साथ जबरजस्ती की गई। इस दौरान किशोरी के चिल्लाने पर उसकी चीख पुकार सुन राहगीरों ने एक आरोपी अशोक को पकड़ लिया। फिर परिजनों के साथ चौकी ले गए। जहां पर चौकि प्रभारी द्वारा पीडित की रिर्पोट पर मामला कायम कर धारा 354, 506 के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर एक आरोपी को गिरफ्तर कर लिया गया। इसके बाद शनिवार को सुबह सात बजे आरोपी कन्छेदी पिता खिलान सिंह 45 वर्ष उक्त किशोरी के घर पीछे से चोरी से घुसा। वहां पर कुप्पी में रखा मिट्टी का तेल मौका देखकर किशोरी पर डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। किशोरी को आग में झुलसा देखकर पूरे घर में हड़कंप मच गया। काफी देर बाद परिजनों ने आग बुझाकर किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज लाया। किशोरी 80 फीसदी जल चुकी थी। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय और वहां से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।