सुबह सवेरे राज्य के दौरे पर आये भाजपा प्रमुख अमित शाह का पहला लंच ही शिवराज सरकार के संकटमोचक मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के आवास पर हुआ। उनके साथ दिग्गजों का जमघट भी लगा।
नरोत्तम के बंगले पर राज्य के तीन दिनी दौरे पर आये शाह के पहले लंच ने उनका कद कितना बड़ा है दिखा दिया। लंच के अवसर पर अमित शाह ने जनसंपर्क मंत्री के कामों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मंत्री जी के जनहित के काम व दतिया के विकास कार्य देश देख रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस दौरान डॉ. नरोत्तम की पीठ थपथपाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने विचार रखे।
लंच में शाह के लिए गुजरात की खास डिशीज परोसी गई। हर बात का बारीकी से ख्याल रखा गया। जैसा नाम वैसा ही संकटमोचक ने काम किया। शाह सहित सभी दिग्गज नेताओं ने लजीज व्यंजनों की जमकर तारीफ की और चाव से खाये।